Happy Fathers Day Quotes in Hindi 2023, Hindi Shayari, Wishes: फादर्स डे विशेज, कोट्स, Fathers Day Whatsapp Status In Hindi
आपके ही नाम से जाना जाता हूँ “पापा”.
भला इस से बड़ी शोहरत मेरे लिए क्या होगी||
मुझे लगता है कि पिता एक ऐसा व्यक्ति है, जो बिना शर्त प्यार करता है,
इसका कोई पूर्ण सूत्र नहीं है कि पिता कौन हो सकता है.||
आज भी मेरी फरमाइशें कम नही होती,
तंगी के आलम में भी, पापा की आँखें कभी नम नहीं होती।
मेरे अजीज हो आप,
मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप,
हर इच्छा पूरी करने वाले,
खुदा से बढ़कर हो पापा आप।
मुझे लगता है कि पिता एक ऐसा व्यक्ति है, जो बिना शर्त प्यार करता है, इसका कोई पूर्ण सूत्र नहीं है कि पिता कौन हो सकता है।
चाहे कितने अलार्म लगा लो सुबह उठने के लिए
एक पापा की आवाज़ ही काफ़ी है||
सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा….||
हर पिता को यह याद रखना चाहिए कि एक दिन उसका बेटा उसकी सलाह के बजाय उसकी मिसाल पर चलेगा.||